ईश्वर को नहीं मानते थे अल्बर्ट आइंस्टीन, पढ़िए 1954 में लिखा गया ये ख़त

Follow Tweets by @1manatheist

image

3 जनवरी 1954 को आइंस्टीन ने फिलॉसफर एरिक गुटकिंड को एक खत लिखा, जो आगे चलकर बहुत मशहूर हुआ।
दरअसल एरिक ने अपनी किताब Choose Life: The Biblical Call to Revolt आइंस्टीन को भेजी थी, जिसके जवाब में आइंस्टीन ने एक चौंकाने वाली चिट्ठी लिखी।
आइंस्टीन यहूदी धर्म की इस थ्योरी को नहीं मानते थे कि ‘यहूदी ईश्वर की सबसे प्रिय संतानें हैं।’
जर्मन भाषा में लिखे गए आइंस्टीन के उस ख़त का मजमून कुछ यूं है-

प्रिय एरिक,

भगवान शब्द मेरे लिए मानवीय कमजोरी की अभिव्यक्ति से ज्यादा कुछ और नहीं। बाईबिल, आदरणीय लेकिन बचकानी कहानियों के संग्रह से ज्यादा कुछ और नहीं है। इसकी कोई भी व्याख्या,चाहे वो कितनी भी परिष्कृत क्यों न हो, इनके बारे में मेरे विचार नहीं बदल सकती। इनकी व्याख्याएं विविधताओं से भरी हैं और मूल लेखन से इनका कोई लेना-देना नहीं है। दूसरे सभी धर्मों की तरह यहूदी धर्म भी बचकाने अंधविश्वास के अवतार से ज्यादा कुछ और नहीं है।यहूदी लोग, जिनमें गर्व के साथ मैं भी शामिल हूं और जिनकी मानसिकता से मैं गहराई से जुड़ा हुआ हूं, उनमें ऐसी कोई विशिष्टता नहीं है, जो दूसरे लोगों में न हो। मैं अगर अपने अनुभव की बात करूं तो यहूदी लोग दूसरे लोगों से किसी भी तरह बेहतर नहीं हैं। हालांकि वो सत्ता विहीन हैं,इसलिए संवेदनाएं उनके साथ हैं। अगर इस बात को छोड़ दिया जाए तो मैं उनमें ऐसी कोई खास बात नहीं देखता जो इस धार्मिक धारणा को सही साबित करता हो कि यहूदी लोग ईश्वर की सबसे प्यारी संतानें हैं।

image

सामान्य तौर पर मैं इसे काफी दुखदायी पाता हूं कि एक तरह आप विशिष्ट होने का दावा करते हैं। दूसरी ओर आप गर्व के बनावटी दोहरे आवरणों के बीच बचने और छिपने की कोशिश करते हैं। इनमें पहला आवरण बाहरी है जिसमें आप एक व्यक्ति होते हैं, जबकि दूसरा आवरण आंतरिक है जिसमें आप यहूदी हो जाते हैं। अब मैं खुले तौर पर कहता हूं कि जहां तक बौद्धिक प्रतिबद्धता का सवाल है, हमारे विचार नहीं मिलते, लेकिन मानवीय व्यवहार की मूलभूत बातों पर हमारे विचार एक-दूसरे के काफी करीब हैं। इसलिए मैं समझता हूं कि अगर हम वास्तविक मुद्दों की बात करें तो हम एक-दूसरे को कहीं बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।
एक दोस्ताना शुक्रिया और शुभकामनाओं के साथ

आपका
ए. आइंस्टीन

प्रस्तुतकर्ता – सिकन्दर कुमार मेहता

हमसे जुड़ें –

फेसबुक – एक नास्तिक – 1manatheist
ट्विटर – @1manatheist

यूट्यूब – सिकन्दर कुमार मेहता

One thought on “ईश्वर को नहीं मानते थे अल्बर्ट आइंस्टीन, पढ़िए 1954 में लिखा गया ये ख़त

  1. Pingback: ईश्वर शब्द मेरे लिए मानवीय कमजोरी की अभिव्यक्ति से ज्यादा कुछ और नहीं- आइंस्टीन

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.